ब्यूरो प्रयागराज । अल्ट्रासाउंड सेंटर के आधार पर चिकित्सक,मरीजों का इलाज करते है और गर्भवती महिलाओ के प्रसव का का सवाल होता है, इसने जांच अप्रशक्षित और अवैध रूप से लोग कर रहे है ।शनिवार को सीएमओ कार्यालय की एक टीम ने मेजा व कोराव के लेडियारी में छापेमारी की तो तीन सेंटर को सील किया गया। दो केंद्रो को संचालक छोड़कर भाग निकले । टीम ने लेडियारी के एक निजी अस्पताल में बड़ी खामियां पाई। इसे भी सील किया गया और एक अन्य अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करते हुए ऑपरेशन थियेटर को भी सील कर दिया गया।
मुख्य चिक्साधिकारी डॉक्टर आशू पाण्डेय ने बताया कि मेजा में जय मां बिंधवासनी अल्ट्रासाउंड सेंटर और परख अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टीम पहुंचने से पहले से ही संधालक छोड़कर भाग निकले । टीम ने बीएल माइमोरियल हॉस्पिटल मेजा खास और यथार्थ अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरक्षण किया । अल्ट्रासाउंड सेंटर में चिकत्सक नही मिले । तीनो केंद्रो को टीम ने सील कर दिया । लेडियारी में अर्चना हॉस्पिटल को सील किया गया। यहां एक महिला भर्ती मिली ऑपरेशन से उसका प्रसव हुआ था,मौके पर कोई आकस्मिक चिकासक नही मिले । टीम रत्थौड़ा मोड़ पर उर्मिला हॉस्पिटल पहुंची। यहां भर्ती एक महिला मरीज को ब्लड चढ़ाया जा रहा था । जिसकी देखभाल केवल पैरामेडिकल स्टाफ करता मिला। कोई चिकत्सक नही थे।हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया । इसे ही कई हॉस्पिटल एवं सेंटर चल रहे है जिसके कारण मरीजों का जीवन से खेड़वाल हो रहा है यह एक गंभीर विषय है जिसका की प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है।