हरदोई में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक आगाज:
एसपी ने खेलकर किया उद्घाटन, शाहजहांपुर ने पहला मैच जीता
हरदोई के सीएसएन डिग्री कॉलेज मैदान में प्रदेश स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने फील्डिंग की।
पहले मैच में शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद की टीमें भिड़ीं। टॉस जीतकर फर्रुखाबाद ने पहले गेंदबाजी चुनी। शाहजहांपुर ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से देवू ने 28 और दीपांशु ने 25 रन बनाए। जवाब में फर्रुखाबाद की टीम 30 ओवर में 151 रन ही बना सकी। शाहजहांपुर ने 19 रनों से मैच जीत लिया।
एसपी नीरज जादौन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने बताया कि भारत विज्ञान और तकनीक के साथ खेल के क्षेत्र में भी वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। एसपी ने युवाओं को अनुशासन और मेहनत के साथ खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रदेश की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।





