नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क (Satpura Tiger Reserve Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो काफी रोमांचकारी है लेकिन जिप्सी में बैठे पर्यटकों की सांसें अटकी हुई थी। इन दिनों एमपी के टाइगर रिजर्व पार्क पर्यटकों के गुलजार हैं। जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। टाइगर स्टेट एमपी में लोगों बाघों का दीदार करने आ रहे हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों का सामना बाघ परिवार से हुआ है।
पर्यटक में जंगल में जंगली जानवरों का दीदार करने निकले थे। सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी के सामने टाइगर फैमिली आ गया है। एक साथ तीन बाघ विपरीत दिशा से जिप्सी के करीब आ रहे थे। यह दृश्य पर्यटकों के लिए काफी अद्भुत था। ऐसे बाघों का दीदार कम ही होता है। बाघों को सामने से आता देख पर्यटकों को सांसें अटक गई थी। इसके बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए रिवर्स गियर लगाया। वहीं, बाघ भी जिप्सी की ओर ही बढ़ते रहे।
इस दौरान जिप्सी पर बैठे एक पर्यटक ने वीडियो शूट कर लिया है। वीडियो में जिप्सी की ओर आ रहे बाघों की संख्या तीन है। तीनों बड़े बाघ दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के हैं। पर्यटकों ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 10 सेकंड का यह रोमांचकारी वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। साथ ही बेहद दिलचस्प भी है।
गौरतलब है कि एमपी के टाइगर रिजर्व पार्कों से आए दिन ऐसे रोमांचकारी वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी बाघों की लड़ाई की तो कभी बाघिन अपने शावकों के साथ जंगल में चहलकदमी करते दिख जाती है। कभी बाघ पर्यटकों को जंगल में शिकार करते भी दिख जाते हैं। हालांकि बाघों ने पर्यटकों को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
Post Views: 37