ललितपुर। श्री दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव पर श्रीशीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 170 तीर्थंकर विधान शुरू हुआ जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे हैं। श्रद्धालु अष्टदृव्य लेकर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सावरकर चौक से तालाबपुरा, नजाई बाजार, घंटाघर चौक से जगदीश मार्केट होते हुए आयोजन स्थल शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची, जिसमें श्रावकिाएं मंगलकलश लेकर मंगलगान करते हुए चल रहे थे। सुबह स्वाध्याय सभा में पं.अभिनंदन शास्त्री, महेन्द्र शास्त्री, पं.सुनील जैन, कैलाशचंद अंचल, पं.भानु शास्त्री, शैलेश शास्त्री, वाहुवलि शास्त्री, विदुषि डा.कमल नायक, मुक्ता नजा के माध्यम से धर्मोपदेश का लाभ श्रावकों को नित्य मिल रहा है।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)