तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को सोमवार रात जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। TMC ने आरोप लगाया कि भाजपा बदले की राजनीति में इस स्तर तक उतर आई है। पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा ने काह कि साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर ट्वीट किया था। तृणमूल ने गोखले के ट्वीट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
दिल्ली से जयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया- TMC
TMC
के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि साकेत गोखले ने सोमवार
रात नई दिल्ली से राजस्थान के जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। जयपुर एयरपोर्ट
पर उन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ब्रायन ने बताया कि मंगलवार
सुबह 2 बजे, उन्होंने अपनी मां को फोन किया और बताया कि पुलिस उसे अहमदाबाद
ले जा रही है और वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। पुलिस ने उसे दो
मिनट का फोन करने दिया और फिर उनका फोन और सामान जब्त कर लिया।
TMC का आरोप- फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया
उन्होंने
कहा कि अहमदाबाद की साइबर सेल पुलिस ने गोखले के मोरबी पुल ढहने पर किए
ट्वीट को लेकर फर्जी मामला बनाया है। यह सब TMC और विपक्ष को चुप नहीं करा
सकता। भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है।
इस मामले में न तो भाजपा और न ही गुजरात सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है। PTI ने जयपुर एयरपोर्ट के पुलिस प्रभारी दिगपाल सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमें किसी ने सूचित नहीं किया।
साकेत ने कहा था- मोदी की मोरबी विजिट पर 30 करोड़ खर्च
गुजरात
के मोरबी शहर में, 30 अक्टूबर को एक पुल ढह गया था, जिसमें 130 से ज्यादा
लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पीएम ने मोरबी का दौरा किया था। इस पर TMC
नेता साकेत ने ट्वीट किया था। इसमें साकेत ने कहा था कि मोदी की मोरबी
विजिट पर 30 करोड़ खर्च हुए।
सरकार की फैक्ट चेक यूनिट ने हाल ही में गोखले के उस ट्वीट को पिन पॉइंट किया था, जिसमें उन्होंने न्यूजपेपर के कुछ कट आउट्स को शेयर किए थे। कहा था कि RTI में खुलासा हुआ है कि पीएम की मोरबी यात्रा में 30 करोड़ रुपए खर्च हुए। न्यूज एजेंसी PIB ने ट्वीट कर कहा- यह दावा फर्जी है।