आज प्रयागराज संगम तट पर दर्शन उपरांत उत्तर प्रदेश पीआरडी कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में गत कई 74 वर्षों से दबे कुचले प्रांतीय रक्षक दल के जवानों हाईकोर्ट इलाहाबाद सम्मानजनक ऐतिहासिक जीत की खुशी फैसला आया जिसमें हम जीत हुई अब सरकार को हम पीआरडी जवानों को भरपूर ड्यूटी के साथ वेतन में बढ़ोतरी होगी यह जीत का श्रेय जाता है हमारे पीआरडी संघ एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नरेश यादव एवं प्रदेश की सभी पीआरडी जवान एवं महिला संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगणो को बहुत-बहुत बधाई आपको यह जानकर खुशी होगी की हमारे बुंदेलखंड झांसी से रजिस्टर्ड 190 उत्तर प्रदेश पीआरडी कर्मचारी एसोसिएशन जो कि कोर्ट में लगी हुई थी और आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के अंदर एक हमारा झांसी का ही संग है जोकि रजिस्टर्ड है और अधिकारियों की नाक में दम किए हैं अब वक्त आ गया है शक्ति का संगठन को पुनः सभी जिलों मंडलों में सभा कार्यक्रम कर अध्यक्षों को ब्लॉक स्तर तक सभी जवानों को जोड़ने का काम करेंगे हमारे प्रयागराज जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजित जिसमें पीआरडी संघ की महाधिवक्ता शैलेश वर्मा उच्च न्यायालय जी का प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नरेश यादव अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया डॉ सुभाष रायकवार प्रदेश महामंत्री झांसी बुंदेलखंड जी का जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल तैयार करके कोर्ट के आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश के सी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती बहिन अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भैया आशीष पटेल मिलेंगे और कोर्ट के आदेश को पारित कराने हेतु अपनी बात रखेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित संतोष कुमार हरि शरण वर्मा राम भजन विजय बहादुर सुरेंद्र सिंह सचिन प्रदीप जयशंकर लक्ष्मण जिलेदार राजेश बाबूराम देवेंद्र गुरचरण शंखमणि ब्रजकिशोर नंदकिशोर श्याम धर अवधेश अरुण दिनेश विद्याकांत सुरेश अशोक सुनील बृजेश मोहम्मद अहमद खान मनोज बबलू प्रसाद रामनरेश जग्गू प्रसाद नरेश कुमार वीरेंद्र धर्मेंद्र मुकेश दूधनाथ बैजनाथ बिंद शिवानी आर महेंद्र छोटेलाल कमलेश डी पाल सतीश रमाशंकर प्रयागराज बस्ती चित्रकूट बांदा मिर्जापुर बांदा मऊ चित्रकूट बलिया महाराजगंज मानिकपुर झांसी से पी आर डी जवान रहे