शिवली। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को पवन तनय आश्रम रंजीतपुर पहुंच वहां हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे। इसे लेकर आश्रम में व्यापक तैयारी की जा रही है।
पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर आश्रम के महंत बाबा गोपालजी महाराज द्वारा व्यापक तैयारी कर ली गई है। गुरुवार को एसडीएम मैथा जितेंद्र कटियार, सीओ शिवा ठाकुर, कोतवाल एसएन सिंह, भाऊपुर चौकी प्रभारी अंकित यादव ने आश्रम पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के बाबत विचार विमर्श किया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात
कोतवाल एसएन सिंह ने बताया कि आश्रम परिसर में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी तथा आश्रम में चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बाबा गोपालानंद ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री आश्रम में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।
मई में आए थे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इस साल मई में कानुर दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने पांच दिवसीय हनुमत कथा करने कानपुर आए। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारी सुनील शुक्ला की ओर से कथा का आयोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल 2023 तक पांच दिवसीय हनुमत कथा करने कानपुर आए थे।