ब्यूरो चित्रकूट




जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत बूढ़ा सेमरवार ग्राम पंचायत निवासी विनोद उपाध्याय द्वारा बताया गया कि हमारे निजी निवास से सुबह 10 बजे दिनांक 31 जनवरी 2025 को भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ होगा तदुपरांत दोपहर दो बजे से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कथा वाचक प्रेममूर्ति महाराज जी चित्रकूटधाम द्वारा मधुर वाणी के साथ की जाएगी।आगे विनोद द्वारा बताया गया कि इस कथा की मुख्य श्रोता श्रीमती रन्नू देवी हैं। उपाध्याय द्वारा क्षेत्रिय एवं ग्रामीण जनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग अपने परिवार व इष्ट मित्रों सहित उपस्थिति होकर ज्ञान यज्ञ कथा में डुबकी लगा कर आयोजन को सफल बनाते हुए जीवन को कृतार्थ करें।
