मुंबई: चीन से अच्छी खबर नहीं है। अपेक्षित कमजोर आर्थिक आंकड़ों से एशियाई शेयर बाजार भी प्रभावित हैं। इसी वजह से इन बाजारों में मिला जुला रूख दिखा। आज भारतीय शेयर बाजार भी इलेक्ट्रिसिटी और यूटिलिटी सेक्टर्स में महत्वपूर्ण लाभ के कारण खुले तो फ्लैट लेकिन बाद में तेजी से बढ़े।
एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ, बीएसई पावर, बीएसई यूटिलिटीज, बीएसई कैपिटल गुड्स और बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) क्षेत्रों का प्रदर्शन सबसे मजबूत रहा। हालांकि, मेटल और टेलीकॉम शेयरों में गिरावट जारी रही। बीएसई पर एडवांस डिक्लाइन रेशियो को देखें तो 1,660 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,556 शेयरों में गिरावट।
मंगलवार की सुबह 11:20 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.52% बढ़कर 60,403 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.46% बढ़कर 17,977 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर्स थे, जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील टॉप लूजर्स।
आज बाजार में ब्रांडर इंडेक्सों ने कमजोर प्रदर्शन किया और लाल क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ, बीएसई में स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर 12% से अधिक चढ़े और 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। Spencers Retail और Transformers & Rectifiers के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई।
Post Views: 75