आज सुबह से हरदोई-लखनऊ नेशनल हाइवे पर लगेगा टोल
हरदोई: नेशनल हाइवे 731 से यदि आप लखनऊ की ओर से संडीला जा रहे हैं या वापस आ रहे हैं तो वल्लीपुर के पास जेब ढीली करनी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) यहां सोमवार की सुबह आठ बजे से टोल वसूलेगा। इसको लेकर प्राधिकरण ने रेट लिस्ट की सूची का बोर्ड भी वल्लीपुर टोल के दोनों तरफ लगवा दिए हैं। एनएचएआइ ने 55 किमी. का पैकेज थ्री पूरी तरह से तैयार कर लिया है। आगे का पैकेज बरेली एनएचएआइ की टीम बनवा रही है। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को एक तरफ से 85 रुपये देने होंगे।
लखनऊ एनएचएआइ की टीम इस पैकेज थ्री को तैयार कराने के लिए पिछले 06 माह से काम कर रही थी। 31 मार्च तक काम खत्म करना था, लेकिन समय से पहले पूरा हो गया। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक सौरभ चौरसिया ने बताया कि टोल की दरें सोमवार की सुबह आठ बजे से लागू की जाएंगी। यहां वहीं नियम होंगे, जो अन्य टोल पर लागू हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से यहां पूरी तैयारी कर ली गई है।





