बांदा चित्रकूट क्षेत्र के लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी, मयंक द्बिवेदी, ने अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। सुबह 10:30 बजे, वे अतर्रा के मुख्य चुनाव कार्यालय से निकले और बबेरु पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया और फिर बबेरु कचेहरी परिसर में आकर अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया। अधिवक्ताओं के बीच मयंक द्बिवेदी को भारी उत्साह दिखाया गया।
कचेहरी परिसर से बाहर निकलते ही, उन्होंने बबेरु के मर्का तिराहा पर स्थित मान्यवर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पत्रकारों से बातचीत की।
बसपा के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने अनवान से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया, जहां उन्होंने 13 गांवों में हजारों लोगों से मिला। इस कार्यक्रम में वे ग्राम अनवान, मझिला, भभुआ, पिंडारन, निभौर, काजीटोला, औगासी, बाकल, समगरा, मर्का, सांणा, और इंगुआ में गए। इस मैराथन जनसंपर्क कार्यक्रम में वे पौराणिक स्थलों का भी दौरा कर ग्राम औगासी के यमुना तट पर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और ग्राम बाकला की मां बाकला शक्ति पीठ का दर्शन किया। साथ ही, उन्होंने ग्राम मऊ में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में भी भाग लिया। जनसमर्थन के लिए उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : रमाकान्त तिवारी, बाँदा