*डायल 112 की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर:*
गश्त पर निकले थे पुलिसकर्मी, टला बड़ा हादसा; चालक फरार
सांडी थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गर्रा पुल के पास गश्त कर रही डायल 112 पुलिस की गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन का पिछला पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की तरफ जाने लगी। हालांकि, गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।





