महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाकर दिया गया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत महाविद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया व सबको दवाई खिलाई गई ।
फाइलेरिया दिवस के मौके पर रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर की टीम बुलाकर महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को फाइलेरिया जैसी ला इलाज बीमारी से बचाने एवं बीमार व्यक्ति को दवा खाकर विभिन्न परेशानियों से कैसे बचाया जाए आदि का प्रशिक्षण करवाया गया तत्पश्चात पूरे महाविद्यालय परिवार व समस्त छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया जैसे रोग से बचाव वाली अति आवश्यक दवाओं को खिलाया गया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 सुनीत कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचने के लिए हर एक आयु वर्ग के लोगों को दवा खाना व जागरूक करना अति आवश्यक है अगर फाइलेरिया रोग को जल्दी पहचान लिया जाए और समय पर इलाज किया जाए तो रोग का निदान संभव है, अर्थात जो लोग फाइलेरिया से प्रभावित हैं उनको भी प्रशिक्षित करके तथा आवश्यक दवाओं को खिलाकर उनको रोग से तो मुक्त नहीं किया जा सकता लेकिन विभिन्न परेशानियों से उनको बचाया जा सकता है ।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0ओम कुमार वर्मा एवं डॉ0 आलोक कुमार राय के अतिरिक्त वरिष्ठ प्रोफेसर डा0 के0के0 सिंह,एसोसिएट प्रोफेसर डा0अखिलेश कुमार वर्मा, डा0 आजाद प्रताप सिंह, डॉ0 विश्वेश मिश्र, डॉ0 अमरजीत सिंह,डा0गरिमा श्रीवास्तव, डा0देवेंद्र साहू, डा0रानी सैनी, सौरभ, रूबी,ममता, राधा व सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।





