पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल द्वारा निविदाकारों के लिये राज्य संरक्षित स्मारकों के अनुरक्षण एवं मंदिर पुनर्स्थापन के संबंध में राज्य संग्रहालय भोपाल के सभागार में 13 से 15 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यशाला की जाएगी। आयुक्त पुरातत्व श्रीमती शिल्पी गुप्ता 13 मार्च को सुबह 11 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी। प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षणार्थियों को 15 मार्च को भोपाल जिले के जगदीशपुर के स्मारकों पर चल रहे अनुरक्षण कार्य के प्रशिक्षण के लिए ले जाया जायेगा।
कार्यशाला में भाग लेने वाले निविदाकारों को प्रथम प्रशिक्षण की स्थिति में 20 लाख रूपये और दिसम्बर 2022 में हुई विभागीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को 50 लाख रूपये तक विभागीय स्मारकों के अनुरक्षण एवं विकास कार्य की निविदा में भाग लेने की पात्रता होगी। निविदाकारों को स्मारकों के पुरातत्वीय प्रविधि से अनुरक्षण एवं पुनर्स्थापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा।