ब्यूरो बांदा




बांदा -आज दिनांक 14.12.2024 को जिला जज डा० बब्बू सारंग की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार,”एक पेड मां के नाम” अभियान के तहत न्यायालय परिसर में सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के तहत सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा एक-एक पेड मां के नाम लगाया गया तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुन्नीलाल वर्मा, कर्मचारी संघ के महासचिव रोआब आलम, जितेन्द्र कुमार, प्रेमबाबू, अजय वर्मा, मनोज जैन, शिवम आर्या, अखिलेश प्रकाश व कोर्ट मैनेजर भारत भूषण वर्मा द्वारा एक-एक पेड मां के नाम लगाये गये। जिला जज द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए प्रेरित किया गया कि हम सब का यह दायित्व है कि लगाये गये पौधों की हम सब देखभाल करेंगे तथा पौधों को किसी भी परिस्थिति में सूखने से बचायेंगे। यदि कोई पौधा सूख जाता है तो उसके स्थान पर दूसरा पौधा लगायेंगे । हम न्यायालय प्रांगण को स्वस्थ वातावरण एवं हरियाली से आच्छादित करेंगे तथा सभी लोगों द्वारा नारे लगाकर संदेश दिया गया कि-
वृक्ष धरा का आभूषण, करते दूर प्रदूषण।
वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा।
पेड लगाओ,पेड बचाओ।
