उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से बचाने के लिए अनोखा उपाय किया गया है. भीषण गर्मी से बचाने के लिए यातायात पुलिस को अब AC वाला हेलमेट दिया गया है. यह हेलमेट दिन के समय चिलचिलाती धूप में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे यातायात पुलिस कर्मियों को दिया गया है, यह विशेष तरह का हेलमेट यातायात पुलिस कर्मियों को झुलसाती गर्मी में काफी राहत देगा, जिससे उनकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी. गोरखपुर में अब तक लगभग 100 हेलमेट बाटे गए हैं.




इस चिलचिलाती धूप में यातायात पुलिस को राहत देने के लिए विशेष हेलमेट दिए गए हैं. यह पहल यातायात पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए की गई है. गोरखपुर में अभी तक 100 यातायात पुलिस कर्मियों को हेलमेट दिए जा चुके हैं. इससे यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलेगी. गोरखपुर में इस समय तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कड़ी धूप में यह हेलमेट यातायात संभाल रहे पुलिसकर्मियों को काफी राहत देगा. जिससे उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए विशेष हेलमेट
पहले चरण में 100 ट्रैफिक कर्मियों को AC हेलमेट वितरण किया गया है. गोरखपुर पुलिस ने कुल 200 हेलमेट वितरित करने की योजना बनाई है. जल्द ही दूसरे चरण में और ट्रैफिक कर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा. इस हेलमेट की खासियत यह है कि इस हेलमेट में बैटरी से चलने वाला मिनी फैन लगा हुआ है जो यातायात संभाल रहे पुलिसकर्मियों के सिर को ठंडा रखेगा और लंबे समय तक धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को थकावट व गर्मी से राहत प्रदान करेगा. हेलमेट में लगे छोटे फैन को चलाने के लिए बैटरी अलग से दी गई है, जो यातायात पुलिस अपने कमर में लगाए रहेंगे. एक बार चार्ज होने बाद यह हेलमेट 8 से 10 घंटे तक चलेगा.
खास तरीके से किया गया है डिजाइन
यह हेलमेट ट्रैफिक पुलिस के लिए उन्हें कड़ी धूप से बचाने के लिए बनाया गया है. अंदर से ठंड प्रदान करता है, इसे कड़ी धूप में यातायात पुलिस कर्मियों को दिक्कत न हो इसके लिए इस हेलमेट को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. ये हेलमेट बाहर की गर्म हवा को रोकते हैं जिससे अंदर ठंड बनी रखती है. इस हेलमेट की कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि इस कड़ी धूप से बचने के लिए एक विशेष हेलमेट यातायात पुलिस कर्मियों को दिया गया है जो उन्हें धूप से बचाएगा. साथ ही उनके पीने के पानी की व्यवस्था की गई है.
