जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौगढ़ एवं मालाचुआ की विकास यात्रा में शामिल हुईं। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बहनों को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी गई है।
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सरकार शोषित, वंचित एवं कमजोर वर्ग के साथ ही महिलाओं, बालिकाओं, विद्यार्थियों, किसान और बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिये सदैव प्रयासरत है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नित नई योजनाएँ बनाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव-गाँव से गुजरेगी, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों तक पहुँच कर वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। यात्रा के दौरान योजनाओं में हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। विकास यात्रा में शामिल होने पहुँचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम मालाचुआ में विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान पौध-रोपण किया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे भी पौध-रोपण करें और उसकी सुरक्षा का संकल्प लें। पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार के फूल, फल, औषधियाँ एवं प्राणवायु प्राप्त होती है।
विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओ के हितलाभ वितरित किए गए। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह ने विकास यात्रा के दौरान मालाचुआ में अमृत सरोवर, खेत तालाब आदि निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।