सैदपुर नप. में बापू और शास्त्री की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
बदायूं।नगर पंचायत सैदपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इशरत अली ने कहा कि महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए बड़े बड़े योगदान दिए हैं। महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें अंग्रेजी से आजादी दिलाई। लाल बहादुर शास्त्री को न सिर्फ एक सच्चे देशभक्त और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रुप में जाना जाता है, बल्कि उनकी छवि एक दूरदर्शी, ईमानदार और निष्ठावान राजनेता के रुप में है, जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान देश को कई संकटों से उबारा एवं देश की उन्नति एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सबसे पहले नगर पंचायत कार्यलय पर चैयरमैन इशरत अली खान ने अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित तथा नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर शर्मा एवं वेदप्रकाश माहेश्वरी के साथ ध्वजारोहण किया गया। बाद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर एहतरामुद्दीन उर्फ छोटे खान मुनीरुद्दीन शेख,रिजवान खान ,विरासत अली, मोहम्मद आकिब,रिजवान,इरशाद खान,आजम हुसैन,सतीश मौर्य,अकरम खान,रजा हुसैन ,असगर अली , नाजिस हुसैन तौसीफ खान,देवकी आदि लोग उपस्थित रहे।