* चौरा देवी ग्राउंड में “उत्तर प्रदेश : देश का ग्रोथ इंजन” थीम पर जनपद में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का हुआ शुभारंभ*
*उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कर्ष के 08 वर्ष विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन*
*लघु फिल्मों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विकास गाथा का किया गया प्रदर्शन, विभागों के स्टॉल्स पर योजनाओं की मिली जानकारी*
* प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां, जनहित में 8 वर्ष, विकास में नई राहें*
हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद मुख्यालय में शासन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “उत्तर प्रदेश : देश का ग्रोथ इंजन”का सुभारम्भ किया गया।इस उपलक्ष्य में जनपद में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ चौरा देवी ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री /राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद रहे। यह आयोजन प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” नीति को समर्पित था, जिसका थीम “उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन” रखा गया। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया।
विकास महोत्सव का शुभारंभ चौरा देवी ग्राउंड में हुआ, जिसे रंग-बिरंगी रंगोलियों, फूल-मालाओं, गुब्बारों और योजनाओं से संबंधित आकर्षक फ्लैश डिस्प्ले से सजाया गया था। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए। इन सभी स्टॉलों का मा मंत्री जी व अन्य अतिथियों ने निरीक्षण किया।विशेष रूप से सूचना विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश एवं “उत्तर प्रदेश विकास पुस्तिका” का वितरण किया गया।महोत्सव के दौरान, विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
कार्यक्रम में जनपद के मा प्रभारी मंत्री / जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर , विधायक राठ, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कृष के 08 वर्ष पर प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
इस मौके पर महाकुंभ पर आधारित एवं प्रदेश की 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं लखनलाल सांस्कृतिक दल द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया ।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र / उपकरण वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत 80% अनुदान पर ट्रैक्टर के लाभार्थी को चाबी का वितरण, पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर को टेबलेट वितरण एवं कांस्टेबल को स्मार्टफोन वितरण ,महिला कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा पुलिस भर्ती 2023 में जनपद की चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो वितरण, स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत में मेधावियों को टेबलेट वितरण ,जनपद की 931 समूहों को लगभग 14 करोड रुपए का क्रेडिट कार्ड लिंकेज से संबंधित डेमो चेक वितरण, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरण, छात्राओं को ओ लेवल सर्टिफिकेट का वितरण ,आयुष्मान कार्ड का वितरण, खादी ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत पॉपकॉर्न मशीन का वितरण, एनआरएलएम के अंतर्गत ई रिक्शा चाबी वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, टीवी मुक्त भारत के अंतर्गत पोषण पोटली वितरित किया गया।
प्रभारी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं आम थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण, एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुका है। इन्वेस्टर समिट 2018 के माध्यम से प्रदेश में 4.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में दुनिया भर के निवेशकों ने भाग लिया, जिससे प्रदेश में 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया। इससे प्रदेश में 93 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
MSME और ODOP योजना के तहत लघु उद्योगों को पुनर्जीवित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया। 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला, जिससे उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिली। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला। होली और दिवाली पर सरकार ने दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों की बेटियों की शादी हुई, जिसमें सरकार ने प्रति विवाह 1 लाख रुपये का अनुदान दिया।
आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे प्रदेश बन गया है। प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे बन चुके हैं, जो देश में सबसे अधिक है। देश के 55% एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में हैं। वर्तमान में 11 एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं, जिनसे प्रदेश में यातायात सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 घंटे तक बिजली मिल रही है। किसानों को MSP पर फसल की खरीद और डीबीटी के माध्यम से भुगतान हो रहा है, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।
प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में भी क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। 1.33 लाख विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है, जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है। प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज योजना के तहत बागपत में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है। प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स हब विकसित किए जा रहे हैं। प्रदेश में आयोजित दिव्य डिजिटल महाकुंभ ने दुनिया को चकित कर दिया। महाकुंभ में स्वच्छता, सेवा और समर्पण का अद्वितीय संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवा देने वाले कर्मियों का सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, सामुदायिक शौचालय और सचिवालय जैसी सुविधाएं विकसित की गईं, जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिली। उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह महोत्सव सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण है और जनता के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक भी। उत्तर प्रदेश अब विकसित भारत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस दौरान मा विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर , विधायक राठ, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।





