सिनेमाघरों में इस बार तूफान नहीं, सुनामी की तैयारी है! यशराज फिल्म्स ने जब से यह कंफर्म किया है कि वह सलमान खान और शाहरुख खान के साथ क्रॉसओवर ‘टाइगर वर्सेज पठान’ ला रहे हैं, हर फैन के दिल में ईद और दिवाली अभी से शुरू हो गई है। पहले यह खबर आई थी कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी, वहीं अब ताजा जानकारी यह है कि इस मेगाबजट फिल्म को उसका कैप्टन मिल गया है। ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से धमाका करने वाले सिद्धार्थ आनंद को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के डायरेक्शन की कमान सौंपी गई है। हाल ही ‘पठान’ की बंपर सक्सेस के बाद सिद्धार्थ आनंद अब महाबंपर सक्सेस की तैयारी में भी जुट गए हैं।
हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स ने पूरा फोकस अब अपने ‘स्पाई यूनिवर्स’ पर डाल दिया है। इस दिवाली जहां सलमान खान की ‘Tiger 3’ रिलीज होगी, वहीं 2024 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘War 2’ रिलीज होगी। ‘वॉर 2’ को ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। जबकि स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी क्रॉसओवर फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने Siddharth Anand को चुना है।
‘करण-अर्जुन’ के बाद पहली बार साथ में पूरी फिल्म
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘आदित्य चोपड़ा को सिद्धार्थ आनंद पर बहुत भरोसा है। वह मानते हैं कि सिद्धार्थ इस क्रॉसओवर में पर्दे पर ऐसा भव्य और रोमांचक सेट तैयार कर सकते हैं, जो अब से पहले नहीं देखा गया है। सिद्धार्थ आनंद को शाहरुख खान और सलमान खान के रूप में Tiger vs Pathaan में वह कास्ट मिल रही है, जो किसी भी डायरेक्टर के लिए सपने की तरह है। ‘करण अर्जुन’ के बाद पहली बार शाहरुख और सलमान एक पूरी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।’
ब्लॉकबस्टर ही नहीं, ऐतिहासिक फिल्म बानाने की तैयारी
नाम नहीं छापने की शर्त पर सीनियर ट्रेड सोर्स ने बताया, ‘यशराज को अच्छे से पता है कि यह फिल्म इतिहास रच सकती है। प्रोडक्शन हाउस की पूरी क्रिएटिव टीम इस फिल्म को रोल आउट करने के लिए तैयार है। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी रिकॉर्ड ब्लॉकबस्टर के रूप में दर्ज हो सकती है।’
सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने कमाए 1050 करोड़ रुपये
सिद्धार्थ आनंद की हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पहले ‘वॉर’ और फिर ‘पठान’, ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ आनंद ने हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों में मास्टरी कर ली है। ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो है, जिसपर दर्शकों ने बेतहाशा तालियां बजाई हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों खान को एक साथ पूरी फिल्म में साथ देखना दर्शकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।
‘पठान’ में दोनों को एकसाथ डायरेक्ट करना था आसान
शाहरुख और सलमान को ‘पठान’ में एकसाथ डायरेक्टर करने पर सिद्धार्थ ने इससे पहले कहा था, ‘उन्हें एक-दूसरे के बहुत प्यार है। दोनों में एक-दूसरे के लिए गजब की पॉजिटिविटी है। वह किसी भी सीन और सीक्वेंस में खुद को दिखाने की बजाय एक-दूसरे को ज्यादा स्पेस देना चाहते थे। दोनों का यह निस्वार्थ भाव जबरदस्त है और यही ऑनस्क्रीन भी दिखता है।’