मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने मुंबई में जिंदगी की अंतिम सांस ली. नितिन चौहान स्पिलट्सविला 5 और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में नजर आए थे. वहीं, इतनी कम उम्र में नितिन के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है. नितिन आखिरी बार टीवी सीरियल तेरा यार हूं मैं नजर आए थे. शुरुआती रिपोर्ट में एक्टर के आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. नितिन के पूर्व को-स्टार विभुति ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की जानकारी दी है.
को-स्टार ने दी दुखभरी खबर
विभुति ठाकुर ने अपने पोस्ट में दुखभरे मन से लिखा है, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, यह बहुत दुखद और हैरान करने वाला है, काश आप सभी मुश्किलों का सामना कर सकते, काश आप अंदर से भी मजबूत होते,’. इस पोस्ट के आधार पर ही एक्टर के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. बता दें, नितिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से थे. नितिन को पहली बार पहचान शो दादागिरी 2 जीतने के बाद मिली थी. इसके अलावा, नितिन ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिसमें जिंदगी डॉट कॉम भी शामिल है.
पेरेंट्स पहुंचे मुंबई
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर नितिन चौहान के पेरेंट्स एक्टर का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. नितिन के निधन पर एक्टर की फैमिली ने कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, नितिन और टीवी इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले कलाकार उनके निधन से सदमे में हैं.