![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00935998466305215935733-1024x566.jpg)
टीवी अभियान के तहत मार्गदर्शन अनुसार टीवी जागरूकता किया गया
फतेहपुर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 13/02/25 प्रातः 9 बजे टीबी जागरूकता अभियान दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज भृगुधाम भिटौरा,पंजाब नेशनल बैंक,लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं,अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है।सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया,साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों,अधिकारियों व कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं।अंत में सभी बच्चों,अधिकारियों व कर्मचारियों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे,अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगाए जा रहे थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार,नमन अग्रवाल प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक,इं अरविंद कुमार अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग,इं अनिल कुमार शील अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड,इं दिवाकर अधिशाषी अभियंता प्र प,इं अखिलेश कुमार अधिशाषी अभियंता यांत्रिक खण्ड व सभी सहायक अभियंता,अवर अभियंता,समस्त कार्यालय स्टाफ लोक निर्माण विभाग सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी,आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)