हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद के छानी खुर्द में मेला परिसर पर शनिवार के दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ ,जिसका आयोजन समाजसेवी संस्था “काजल फाउंडेशन”ने किया।आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में सिर्फ विमलेश कुमारी जिलापंचायत सदस्य नौरंग ही आ सकीं।कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह ग्यारह बजे हुआ जिसमें धार्मिक रीति -रिवाजों केI साथ यज्ञ वेदी में सभी जोड़ों को मंत्रोच्चार के साथ सप्तपदी की शपथ दिलाई गई और सभी ने सात फेरे लिए।सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवनभर साथ रहने की शपथ ली और सभी के परिजनों एवं आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्यों ने विवाहित जोड़ों के साथ यादगार फोटो भी खिंचवाईं।कमेटी के अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया कि सम्मेलन में विवाह के लिए राजिजस्ट्रेशन शुल्क ग्यारह सौ निर्धारित किया गया था।बताया सभी जोड़ों को पायल ,बिछिया ,नाक की कील ,बक्सा ,श्रृंगारदान ,मोबाइल फोन एवं अन्य गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया।कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामप्रधान अरुण कुमार वर्मा
,हरगोविंद प्रजापति जिलापंचायत सदस्य ,श्रीविलास शिवहरे ,राहुल कुमार साहू (कार्यक्रम संयोजक) ,विपिन वर्मा , नीरज विश्वकर्मा ,प्रेमचंद प्रजापति एवं बिवाँर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ पुलिस स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।
इन जोड़ों की हुईं शादियाँ :–
1:–कुंती -दिलीप कुमार ,2:–किरन -रामबाबू ,3:–शांती -अवधेश ,4:-अनीता -कंधीलाल ,5 :-ज्योति -धर्मपाल ,6:-हिमांशी -महेंद्र साहू ,7:-मीरा -गोविंद ,8:-रीना -नितिन ,9:-ज्योति -कल्लू ,10:- रूबी -सोनू ,11:-रिजवाना -शेर अली ,12:-प्रांशी -विक्रम सिंह ,13:-मीरा – नरेंद्र ,14:-साक्षी – आकाश बाबू ,15 :-भारती -आकाश ,16:-अन्नू -दीपक ,17:-नेहा -आशाराम ,18:-सुमन -रोशन ,19:-कल्पना -अर्जुन ,20:-अंश -मिथलेश ,21:-पिंकी देवी -अरविंद कुमार