बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम रक्सी में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि बीती 12 जुलाई की रात्रि को थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम रक्सी में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल की दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे । आज थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर के माध्यम से दोनों अभियुक्तों को चोरी किये गये सामान को आटो से बेचने हेतु ले जाते समय कालिंजर क्षेत्र के बिज्जू पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों अभियुक्त रिश्ते में एक-दूसरे के मामा भांजा है और पूर्व में भी दोनों अभियुक्त थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी के मामलें में जेल जा चुके है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये लैपटाप, इनवर्टर, प्रिन्टर, कैमरा, मोबाइल फोन आदि सहित लगभग 2.5 लाख रुपये के चोरी किये गये सामान बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अनिल आरख पुत्र फूलचन्द्र आरख निवासी विरौना व अरविन्द आरख पुत्र नत्थू आरख निवासी मोतिहारी बताया गया है।