हमीरपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर रवि चोपड़ा और चंडीगढ़ से गिरफ्तार किए गए अंकुश कुमार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें 6 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बीते दिनों रवि चोपड़ा को जिला पुलिस ने उसके घर अंणु कलां से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा को भी बरामद किया गया था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई थी की उक्त आरोपी के घर एनआइटी संस्थान से थोड़ा दूरी पर जिला मुख्यालय के साथ लगते अणुकलां गांव में है। गिरफ्तारी के बाद उसे जिला न्यायलय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस दिन एनआईटी के प्रशिक्षु छात्र की मौत हुई थी उस दिन जो वहां ड्रग्स और चरस हॉस्टलों के आसपास, वहां गिरफ्तार किए गए प्रशिक्षु छात्रों और बाहरी लोगों से जो बरामद की गई थी। उन तक पहुंचाने में इसका हाथ रहा है यह भी अब जांच में साफ हो पाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस संस्थान के एक हॉस्टल के कमरे में एमटेक के एक प्रशिक्षु छात्र सुजल शर्मा की रहस्य में परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस व फोरेंसिक के साथ-साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों की प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से उसकी मौत माना गया था हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी आनी है लेकिन उसकी मौत के बाद पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है ।
इस मामले में पुलिस ने ये बताया
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि दो आरोपितों रवि चापेड़ा व अंकुश शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें 6 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस टीम चिट्टे के दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही हैं तथा कई तथ्य सामने आने की पुलिस को पूरी उम्मीद हैं।