सागर में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में दो छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोकने वाली परीक्षा केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई की है। केंद्राध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। जानकारी के अनुसार सागर के परसोरिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को यहां कक्षा 12वीं का सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी विषय का पेपर था। पेपर देने के लिए ग्राम आपचंद निवासी छात्रा पुष्पा लोधी और मानसी लोधी पहुंची। वे परीक्षा के तय समय से करीब 10 मिनट लेट परीक्षा केंद्र में पहुंची थी। जिसके चलते उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। मामला सामने आते ही कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच में लिया।
जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच कमेटी ने मामले की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर आर्य ने परीक्षा की केंद्राध्यक्ष अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्राध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्राध्यक्ष बनाने के लिए निर्देशित किया है। डीईओ को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। मामले का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए संभागायुक्त मुकेश शुक्ला भेजा गया है।