प्रयागराज। नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया के दो अवैध निर्माणों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया। जल्द ही इसे बुलडोजर से मिट्टी में मिलाया जाएगा।
ध्वस्तीकरण के लिए पीडीए की ओर से दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ वर्ष पहले चकिया में असाद के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया जा चुका है।
कसारी मसारी में अतीक अहमद का गुर्गा असाद की ओर से 60 फीट रोड हमसफर गार्डेन के उत्तर में 3500 वर्ग फीट और 3600 वर्ग फीट में पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना ही बहुमंजिला भवन तैयार कराया रहा है। इसके अलावा अफजल व अन्य की ओर से भी 60 फीट रोड के पास 2550 वर्ग फीट में अवैध निर्माण किया जा रहा था।
पीडीए की ओर कई बार अवैध निर्माण को बंद कराया गया इसके बावजूद निर्माण किया जा रहा था। जोनल अधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर अवर अभियंता अनिल सिंह की मौजूदगी में अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना जो भी अवैध निर्माण करेगा उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में अवैध निर्माण को सील करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेजी से की जाएगी। अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष, पीडीए