पटना। बालू घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा आरोपियों पर कसता जा रहा है। गुरुवार को ब्राडसन के प्रबंध निदेशक मिथिलेश सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को इसी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राडसन के ही सुरेंद्र जिंदल और बब्बन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
धनबाद से पटना लाने की तैयारी
दोनों गिरफ्तार बालू कारोबारियों को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया। अब इन्हें ईडी की टीम ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की तैयारी में है। संभावना है कि शुक्रवार की देर रात तक ये पटना पहुंच जाएंगे। बालू के घोटाले में छह महीने से लगातार प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को ईडी ने झारखंड के अलावा पटना और बिहटा के परेव में छापा मारा था।
यह छापेमारी ब्राडसन के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के ठिकानों पर की गई
यह छापेमारी ब्राडसन के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के ठिकानों पर की गई थी। अशोक कुमार के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में भी छापा मारा गया था। अशोक कुमार भाजपा के विधान पार्षद जीवन कुमार के पिता हैं। जीवन कुमार गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधान परिषद पहुंचे हैं।
जांच में दो सौ करोड़ से अधिक के घोटाले की जानकारी मिली
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान चल रही जांच में दो सौ करोड़ से अधिक के घोटाले की जानकारी मिली है। बालू घोटाले का कनेक्शन बिहार और झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल तक जुड़ा है। ईडी को जांच के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें पैसे के अवैध लेनदेन, मनी लाड्रिंग, दूसरे की काली कमाई के निवेश से जुड़े कागजात शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में केंद्रीय एजेंसी और कई लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि बालू के अवैध कारोबार में ब्राडसन कंपनी की भूमिका मुख्य रूप से सामने आई थी। इस मामले में अब तक जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया कुमार, उनसे जुड़े धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।