मऊ। घोसी कस्बे में शुक्रवार को हल्दी की रस्म पूरा करके लौट रहीं महिलाओं और बच्चों पर हाते की दीवार गिर जाने की घटना में घायल दो और महिलाओं की शनिवार को मौत हो गई। हादसे में अभी तक दो बच्चों समेत आठ महिलाओं की मौत हो चुकी है और 20 महिलाएं घायल हैं।
दीवार के मानक के विपरीत होने को लेकर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक ने जमीन स्वामी बैसवाड़ा निवासी तसव्वुर अली व उसके किनारे बालू रखने वाले गयासुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचक उपनिरीक्षक ओम सिंह ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम ने की मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने सभी घायलों का इलाज निःशुल्क कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
घोसी कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड निवासी ब्रजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की शादी बलिया के जलीनगंज निवासी पूजनचंद गुप्ता की बेटी अनुजा गुप्ता से तय है। शुक्रवार को हल्दी व मटकोड़ की रस्म पूरी कर महिलाएं व बच्चे अस्करी स्कूल के बगल की गली से मंगल गीत गाते हुए लौट रही थीं। उस समय भूस्वामी तसव्वुर अली के हाते की दीवार ढह गई।