चंडीगढ़। हरियाणा के यमुनानगर व अंबाला में जहरीली शराब पीने से हुई 20 लोगों की मौत के मामले में जांच के लिए दो एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित की हैं। इस मामले में यमुनानगर जिले के थाना फर्कपुर व थाना छप्पर में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज हैं।
इन दोनों एफआइआर में दर्ज सूचनाओं की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया ने दो एसआइटी बनाई हैं। यमुनानगर के डीएसपी राजेश थाना फर्कपुर में दर्ज एफआइआर की जांच करेंगे। मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूंसगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के केस इसी थाने में दर्ज हैं।
एसआइटी में डीएसपी राजेश के अलावा सीआइए-टू की टीम, फर्कपुर चौकी के इंचार्ज एएसआइ मनोज व थाना फर्कपुर की एसएचओ शीलावंती को शामिल किया गया है। सारण गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद थाना छप्पर में केस दर्ज है। इस केस की जांच के लिए गठित एसआइटी के इंचार्ज डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत हैं, जिनके साथ सीआइए-वन, एसएचओ थाना छप्पर भी होंगे।
बिलासपुर क्षेत्र में जो मामले सामने आए हैं उनकी मानीटरिंग डीएसपी जगाधरी करेंगे। दूसरी तरफ, जहरीली शराब प्रकरण में गिरफ्तार सात आरोपितों में से छह का ठेकेदार गौरव बुबका (जजपा नेता का बेटा), कांग्रेसी नेता मांगेराम मारूपुर, प्रदीप, थंबड निवासी गौरव राणा व कपिल का रिमांड बुधवार को खत्म हो रहा है।
बुधवार को इन आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में कई गिरफ्तारियां होनी अभी बाकी हैं, ऐसे में पुलिस इन आरोपितों को दोबारा रिमांड पर ले सकती है। सात आरोपितों में मंडेबरी गांव का रमेश उर्फ भिंडी भी शामिल था, लेकिन गिरफ्तारी से पहले उसने भी जहरीली शराब पी ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया।
सोमवार को पीजीआइ में उसकी मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपितों से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर मोनू राणा का फूंसगढ़ स्थित शराब के ठेके में हिस्सा था। अंबाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित मोगली की मोनू राणा से दोस्ती जेल में हुई थी।
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि इस मामले में 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन आरोपितों को जेल भेज दिया और बाकी से पूछताछ जारी है। कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की गई है।
सभी प्रभारियों को कहा गया है कि उनके एरिया में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने न पाए। वहीं, दीपावली की रात चलाए अभियान में हिरासत में िलए गए दो सौ लोगों से पूछताछ के बाद ही पुलिस उनकी गिरफ्तारियां डालेगी।