जालंधर। जालंधर में एसटीएफ की टीम ने 12 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी एसटीएफ की टीम ने जालंधर के नामदेव चौक के पास दो आरोपितों को गिरफ्तार करोड़ की हेरोइन बरामद की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर की थी नाकाबंदी
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरु नानकपुरा निवासी अविनाश कुमार और अजीत नगर निवासी वीरू कल्याण के रूप में हुई है। एसटीएफ(Punjab STF) के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हेरोइन की सप्लाई करने के लिए निकले हैं। सूचना के आधार पर लाडोवाली रोड पर नाकाबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी को रोका गया।
STF को देख बदमाशों ने भगाई गाड़ी
गाड़ी से नीचे उतरे युवक से पूछताछ की जा रही थी कि दूसरा युवक गाड़ी भगा कर ले गया। एसटीएफ की टीम ने आरोपित का पीछा कर उसे बस स्टैंड के पास जाकर काबू कर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली तो ढाई करोड़ की हेरोइन मिली।
आरोपितों को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
जांच में सामने आया कि आरोपितों के संबंध शहर के कई नशा स्तकरों के साथ थे। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद नशा तस्करी की इस चेन में जुड़े और तो तस्करों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।