चयनित छात्र-आयुष कुमार,पंकज कुमार कक्षा 07
ब्यूरो बांदा
बांदा –दिनांक 22 नवंबर 2024 अटल आवासीय विद्यालय अछरौड बांदा में विज्ञान मंथन की परीक्षा में कक्षा-7 के दो छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन,राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिसर भारत सरकार के मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन एवं वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा अक्टूबर एवं नवंबर 2024 में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के समस्त प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं 18 अटल आवासीय विद्यालयों में से अटल आवासीय विद्यालय बांदा के कक्षा-7 के दो छात्रों का चयन हुआ है। जिनके नाम मास्टर आयुष कुमार पुत्र श्री रमाशंकर एवं मास्टर पंकज कुमार पुत्र श्री हीरालाल है। इन छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के जागरुक एवं अनुभवी अध्यापक श्री परशुराम पटेल गणित शिक्षक ने किया। ज्ञातव्य हो कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राज्य स्तरीय परीक्षा का कैंप दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में 22 दिसंबर 2024 को होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान मंथन की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिसकी आयोजन स्थल एवं तिथि की सूचना बाद में निर्धारित होगी।
दोनो छात्रों के चयन से विद्यालय के सभी छात्र व छात्रओं में अत्यधिक प्रसन्नता एवं उत्साह का माहौल है। विद्यालय के सभी अध्यापको एवं विद्यालय के प्राचार्य दोनो छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी, एवं आगामी प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए आशिर्वचन दिया।