रिश्वत और लापरवाही के आरोप में दो उपनिरीक्षक निलंबित
24 घंटे में जांच कर आरोपों की पुष्टि, जनसुनवाई में शिकायत आई थी
हरदोई में पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उपनिरीक्षक रामकिशोर सिंह पर जनसुनवाई में शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने उन पर दुर्व्यवहार और रिश्वत लेने का आरोप लगाया। जन शिकायत प्रकोष्ठ ने 24 घंटे में जांच कर आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया।
कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गिरि को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर की रिपोर्ट में बताया गया कि गिरि ने ढाई महीने से लंबित मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। रामकिशोर सिंह के खिलाफ जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करनी होगी।





