हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ क्षेत्र में अलग- अलग घटनाओं में परिवारिक कलह से तंग आकर नगर के मुहल्ला छोटी जुल्हेटी निवासी गरिमा (15) पुत्री हर्षवर्धन ने तथा चिकासी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारी निवासी खुशबु (18) पुत्री मानसिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने गरिमा की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रिफर कर दिया है।




