कच्ची ईट ढुलाई में लगे दो ट्रेक्टर ट्राली सीज भट्ठा संचालकों में मचा हड़कंप
बाराबंकी
लोनी कटरा पुलिस ने अवैध ईंट परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया जिससे भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया।
थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अलादादपुर चौराहे के पास एसटीएफ ब्रिक फील्ड के दो ट्रैक्टर कच्ची ईंट से भरकर जा रहे थे। पुलिस ने इन ओवरलोड ट्रैक्टरों को रोका,जांच में पाया गया कि चालकों के पास न तो वाहन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस। इस संबंध में थानाध्यक्ष दो मित्र सेन ने बताया कि एक ट्रैक्टर माखन लाल का है, जिसका नंबर यूपी 81 डीजे 9308 है। इस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। दूसरा ट्रैक्टर हंसराज के नाम है, जिसका नंबर यूपी 41बीजे 4731 है। दो ट्रेक्टर ट्राली का चलान करते हुए सीज किए गए है। और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
वही पुलिस ने माखन लाल के ट्रैक्टर पर 11 हजार और हंसराज के ट्रैक्टर पर 6 हजार रुपये का चालान काटा। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है।





