सराफा कारोबारी ने भेजा था आर्डर लेने के लिए लेकिन नीयत हो गई खराब…
मथुरा की थाना कोतवाली और स्वाट पुलिस ने 45 लाख के सोना चांदी और कैश लेकर भाग रहे आगरा के युवक को उसके दो भाइयों के साथ दबोचा है. सराफा कारोबारी ने आगरा निवासी इस युवक को बरेली कच्चे माल का आर्डर लेने के लिए भेजा था लेकिन सोना चांदी और कैश देखकर उसकी नीयत बदल गईऔर उसने जहरखुरानी की झूठी घटना बना डाली लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को अरेस्ट कर लिया.
मथुरा के सराफा कारोबारी के यहां करता था काम
मथुरा के थाना गोविंदनगर क्षेत्र स्थित माधवकुंज कॉलोनी में सराफा कारोबारी अंकित खंडेलवाल रहते हैं. इनका सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम है. इनके यहां देवेश गोपा उर्फ बबलू नाम का युवक सोने—चांदी के कच्चे माल के आर्डर व नकदी लाने व पहुंचाने का काम करता था.
बरेली भेजा था आर्डर लाने के लिए
सराफा कारोबारी अंकित खंडेलवाल ने 21 सितंबर को देवेश को आर्डर लाने के लिए बरेली भेजा था. उसे वहां से साढ़े 10 लाख रुपये कैश व 35 लाख के सोने चांदी का कच्चा माल लेकर मथुरा आना था लेकिन यहां पहुंचकर देवेश ने अपने साथ जहरखुरानी की घटना बातकर माल को गायब होना बता दिया.
इस पर सराफा कारोबारी ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शनिवार रात को पुलिस ने माल लेकर भाग रहे युवक देवेश और उसके आगरा के रहने वाले दो भाई आजाद गोला व मोहित गोला निवासी कलाल खेरिया थाना ताजगंज को घेराबंदी कर अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से माल व कैश बरामद कर लिया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि मन में लालच आ गया था और चोरी करने की योजना बनाई.उसने अपने दोनों भाइयों को बरेली बुला लिया और माल उन्हें दे दिया. इसके बाद उसने जहरखुरानी का बहाना बनाकर इसकी झूठी घटना बताई.