खलिहान की सरकारी जमीन के अवैध निर्माण को रोकवाने में असमर्थ हुए राजस्व कर्मचारी
पुलिस की कार्यशैली भी संदेहास्पद
फतेहपुर जनपद में सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं की नजर वैसे ही टेढ़ी है और उनको हथियाने के लिए भूमाफिया लगातार प्रयास करते भी रहते हैं एवम अपनाते हैं *’ शाम, दाम, दण्ड, भेद’* की रणनीति। वैसे तो योगी जी ने एंटी भूमाफिया फरमान जारी कर रखा है और संबंधित अधिकारियों को इसकी रोकथाम हेतु सख्त हिदायत भी दे रखा है ।परंतु फतेहपुर जनपद में यह फरमान बिल्कुल धारासाही दिख रहा है।
ताजा मामला बाहुवा ब्लॉक के थाना गाजीपुर एवम चौकी शाह के ग्राम बनकटा का है वहां पर दबंगों द्वारा सरकारी खलिहान की जमीन जिसका गाटा संख्या 16, वा खाता संख्या 386, और रकबा 0.3000 खलिहान पर अवैध कब्जा अपने चरम सीमा तरीके से किया जा रहा है और शिकायत करता लगातार राजस्व अधिकारियों को पल पल की सूचना दे रहा है परंतु अधिकारी रुकवाने का आदेश तो करते हैं पर रुकवाने में पूरी तरीके से फेल है। इस प्रकरण में जब नायब तहसीलदार से दूरभाष के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने बताया की खलिहान के जमीन पर निर्माण अवैध है और कार्यवाही का भरोसा भी दिया पर अभी तक नतीजा सुन्य है।
*जबकि संबंधित अधिकारी को धारा 67 उo प्रo राजस्व संहिता के अंतर्गत कार्यवाही कर दंडित एवम कब्जा से खलिहान भूमि रिक्त करवाना चाहिए।*
पर जुगाड़ के चलते सब कुछ नियम कानून केवल कागज के पन्नों में अच्छे लगते हैं।जिसका जीता जागता नमूना यह अवैध कब्जा है जिसको रुकवाने में पुलिस और राजस्व दोनों की कोई रुचि नहीं दिख रही।
*और संबंधित पुलिस की कार्यशैली निर्माण के पक्ष में है आखिर ऐसा क्यों?*