भोपाल जिले के मुगालिया छाप में गुरूवार को यूनानी चिकित्सा पद्धति पर शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों की डायबिटीज और ब्लड-प्रेशर की नि:शुल्क जाँचें की गईं। शिविर में 371 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया जाकर यूनानी दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
शिविर का आयोजन भोपाल के शासकीय हमीम सै. जियाउल हसन यूनानी महाविद्यालय द्वारा किया गया था। यूनानी महाविद्यालय में मुगालिया छाप को आयुष ग्राम के रूप में गोद लिया है। शिविर का विषय "आयुष-स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” रखा गया था। यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. महमूदा बेगम ने ग्रामीणों को बताया कि स्वस्थ नारी से समाज सशक्त हो सकेगा। इस वजह से इस पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों को पोषक आहार के रूप में गुड़, मोटा अनाज एवं हरी सब्जियों के फायदे बताये। शिविर में सरपंच श्रीमती मनीषा घनश्याम पाटीदार, सर्वश्री राजेश मारण और खेमचंद पटेल ने भी स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार रखे। शिविर में देवारण्य योजना के बारे में जानकारी दी गई और ग्रामीणों को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को आयुष विभाग के आयुष क्योर एप के बारे में बताया गया।