जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पराविधिक स्वयं सेवकों (पी0एल0वी0)का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सकुशल सम्पन्न!
फतेहपुर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक सं0-2953/एसएलएसए- 90/2023(सरन/आर.आई.) दिनांकित 11 सितम्बर 2023 के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के अर्न्तगत हुआ फतेहपुर -जनपद में नवनियुक्त चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों-अधिकार मित्र का एकदिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण एंव दो दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण का सकुशल समापन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अनमोल पाल के निर्देशन में अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह प्रथम की उपस्थित में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सकुशल समापन कराये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर संजय कुमार पाण्डेय, एडवोकेट मिडिएटर संतोष कुमारी शुक्ला, अतर सिंह, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम शिव सौरभ मिश्रा,आशोक कुमार मिश्रा, रोशनी उमराव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे,
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल-न्यायरक्षक रोशनी पी0एल0वी0 को सम्बोधित करते हुए बताया कि यदि किसी महिला के साथ कोई घटना चाहे कार्य के दौरान हो या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ हो तो आपको किस प्रकार पीड़ित की मदद करनी है। इसके अतिरिक्त घर में परिवार का कोई सदस्य हिंसा करता है तो घरेलू हिंसा की सहायता लेकर उपचार प्राप्त कर सकता है। समस्त नव चयनित पराविधिक स्वयंसेवकों-अधिकार मित्र को सम्बोधित करते हुये माननीय अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा समस्त पैरा लीगल वालिंटियर-अधिकार मित्र को बताया गया कि यह एक सामाजिक कार्य है जो गरीबों की मदद करने का दायित्व आपको सौपा गया है, आप अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करे।
कार्यक्रम के अंत में सभी पराविधिक स्वयं सेवकों-अधिकार मित्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।





