विकास खण्ड बिसवां की ग्राम पंचायत कंदुनी में एपीओ आदिल खान के संरक्षण में मनरेगा कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
कई महिलाएं, पुरुषों की फोटो से फोटो किए गए अपलोड जिम्मेदार मौन आखिर क्यों दें रहें संरक्षण




बिसवां/सीतापुर
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत कंदुनी में एक काम 6 मस्टर रोल 54 लेबर दिखाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना में एपीओ के संरक्षण में व तकनीकी सहायक की मदद से किया जा रहा खुलेआम भ्रष्टाचार जिम्मेदार मौन
रोजगार सेवक की मनमानी भ्रष्टाचार की लिख रही कहानी का वीडियो ने बताया कि विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत कंदुनी में हुए समस्त मनरेगा कार्यो में बड़े पैमाने पर किया गया है भ्रष्टाचार जिम्मेदारों से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही मात्र चंद लेबरों को सुबह की समय खड़े कर आगे पीछे दाएं बाएं कर फोटो खींचकर किया जा रहा हैं अपलोड और सरकार की योजना में लगाई जा रही भ्रष्टाचारियों के द्वारा उपस्थिति,आखिर जिम्मेदार मौन रहकर क्या साबित करना चाहते हैं आखिर किसका संरक्षण प्राप्त रोजगार सेवक तकनीकी सहायक सचिव प्रधान कंदुनी मे खुलेआम मनरेगा में भ्रष्टाचार करने के बावजूद लगातार समाचार पत्र में सुर्खियों के बावजूद एपीओ नहीं दे रहे ध्यान क्या अपनी पंचायतों में दे रखा है भ्रष्टाचारियों को खुला संरक्षण आखिर जिम्मेदार कब जाएंगे और करेंगे इन पर कार्यवाही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मरेगा से समस्त कराए गए कार्य में बड़े पैमाने पर किया गया है भ्रष्टाचार फर्जी जब कर धारकों के नाम पर लाखों की निकली जा रही सचिव, एपीओ, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, प्रधान के संरक्षण में भारी भरकम धनराशि आपस में बंदर बांट कर रहे जिम्मेदार आखिर कार्यवाही होगी या नहीं यह सवाल बना हुआ है विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत कंदुनी में बना जनमानस का चर्चा का विषय


