एपीओ गोंदला मऊ के संरक्षण में ग्राम पंचायत गढ़ी खेरवा में मनरेगा कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक की मिली भगत से मनरेगा कार्य में किया जा रहे कई मस्टर रोलों में एक ही महिला, पुरुष के फोटो
चर्चा आज की
विज्ञापन प्रभारी
सीतापुर




विकासखंड गोंदला मऊ की ग्राम पंचायत गढ़ी खेरवा में दो कार्य 6 मस्टर रोल 52 लेबर कार्य पर आज दर्शाएं गए हैं लेकिन सभी फोटो में महिलाएं व पुरुष आगे पीछे दाएं बाएं ऊंचे-नीचे कर उन्ही लोगों के फोटो खींची जा रहे हैं सभी मस्टर रोलो में कई व्यक्ति कई मस्टर रोल में मौजूद हैं आखिर जिम्मेदार देख क्या रहे हैं जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत के मनरेगा द्वारा समस्त कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है अगर शासन प्रशासन निष्पक्ष जांच कर ले तो लाखों का भ्रष्टाचार मनरेगा में उजागर होना तय माना जा रहा है दूसरी तरफ ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर आरोप लगाया कि जब रोजगार सेवक से कार्य की मांग की जाती है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि इस समय कार्य नहीं लेकिन फर्जी जॉब कार्ड धारकों के नाम पर लाखों की धनराशि निकाली जा रही है अगर फोटो का सत्यापन कराया जाए तो बड़े भ्रष्टाचार की कलई खुल सकती है लेकिन जिम्मेदार तकनीकी सहायक रोजगार सेवक को संरक्षण देकर एपीओ के सहयोग से मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है अब देखना है कि खंड विकास अधिकारी प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही करते हैं या देते हैं अभय दान बना विकासखंड गोंदला मऊ में चर्चा का विषय
