ब्यूरो चीफ महोबा पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे यातायात माह नवंबर के तहत यातायात जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज दिनांक- 23.11.2024 को प्रभारी यातायात महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत नगर क्षेत्र स्थित रॉयल पब्लिक हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के बीच सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यशाला में अध्यरनरत छात्रों ने यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में अपने अभिनय से विभिन्न क्रियाकलापों/नाटक का प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जागरुकता पर जोर देते हुए उनके महत्व को बताया गया।
प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी यातायात सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखें, हमेशा सड़क के दोनो ओर देख कर की सड़क को पार करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें, ध्यान रहे इस दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस जागरुकता कार्यशाला में मौजूद सभी को इन नियमों का पालन किये व कराये जाने की अपील की गई एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित कर जागरुकता पम्पलेट्स का वितरण किया गया एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुकता हेतु स्कूली वाहनों में पम्पलेट्स चस्पा किये गये।
इस दौरान रॉयल पब्लिक हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं सम्मानित शिक्षकगण मौजूद रहे।