विद्युत कर्मियों के साथ आए दिन हो रही मारपीट से दुखी होकर कर्मचारियों ने कार्यपालन अभियंता शहर को कठोर कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन।
विद्युत विभाग की foc टीम पर कंप्लेंट बनाने गए कर्मचारी अरुण कुमार नामदेव पर लालता चौक मेघदूत होटल के पास कंप्लेन बनाने के दौरान मारपीट करने वाले, पावर हाउस मे गाली गलौज करने वाले, राजस्व वसूली के दौरान मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाहियों की मांग को लेकर शहर संभाग के सभी कर्मचारियों ने आज कार्यपालन अभियंता शहर को ज्ञापन दिया । कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा के अभाव मे काम नहीं करने की बात करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की





