



मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अनूठी पहल : मदरसे के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित
कानपुर, 18 फरवरी 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कानपुर प्रांत द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयोजक अशफ़ाक सिद्दीकी एवं मंच के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मदरसा तालीमुल कुरान, नूर मस्जिद, पटकापुर, कानपुर में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।शिक्षा: समाज की प्रगति की कुंजी इस अवसर पर अशफ़ाक सिद्दीकी ने कहा, “शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की रीढ़ होती है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चा शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बने और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़े। यह पहल केवल शिक्षण सामग्री वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को जागरूक करने का एक संकल्प भी है। इस अवसर पर मदरसे के शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस सामाजिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अली अकबर एड0,शोएब अहमद एडवोकेट, रुखसाना, जहीर रिज़वी, हसीन, सलीम सिद्दीकी, एडवोकेट इमरान , नदीम आदि उपस्थित थे।

