लाखों के जेवरात हुये चोरी, एफआईआर दर्ज
ललितपुर। तालबेहट के ग्राम बिजरौठा के मजरा खदरी में अज्ञात चोरों ने बीती देर रात खूब उत्पात मचाया। बदमाशों ने गांव के दो मकानों में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिये। प्रकरण को लेकर ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। खदरी निवासी संतोष पुत्र विन्द्रावन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका भाई हरनारायण उर्फ पप्पू मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। बताया कि वह बीते मंगलवार की सुबह जब उठा तो उसने अपने भाई के मकान की ओर देखा तो घर के दरबार खुले मिले। उसने ग्रामीणों की मदद से घर जाकर देखा तो सामान चोरी हो गया था। बताया कि अज्ञात चोर घर में रखा करदौना-2, पायल, मंगलसूत्र, सोने की कौंचिया, चांदी का कढ़ा, सोने की पुतरिया आदि ले गया है। वहीं गांव में कुछ दूरी पर रहने वाली फूलवती पत्नी स्व.कृपन के घर भी चोरी हो गयी थी। जहां से बदमाश हाफ पेटी चांदी की, हाथ के बढ़ाने, सोने का कड़ा, सोने का हार व करधौना के अलावा 1020 रुपये चोरी कर लिये गये। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।




