सोनभद्र में चार संकलन केंद्रों पर जमा होंगी यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं.
24 फरवरी से लिखित परीक्षा होगी शुरू, करीब 47 हजार छात्र -छात्राएं होंगे शामिल.
सोनभद्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) के उत्तर पुस्तिकाओं की संकलन के लिए सोनभद्र जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं. 3 सह केंद्र है, जबकि एक मुख्य संकलन केंद्र होगा. परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाओं को इन केंद्रों पर ही कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा. संकलन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी. कंट्रोल रूम से भी उस पर नजर रखी जाएगी. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में तैयारियां जोरों पर है. प्रायोगिक परीक्षा समापन के बाद अब 24 फरवरी से लिखित परीक्षा शुरू होनी है. इसमें करीब 47 हजार छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा के लिए बोर्ड ने पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं प्रेषित कर दी थी. इसे अब केंद्रों पर भेजा जा रहा है. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका संकलन के लिए जिले में चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं. राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रावर्टसगंज, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी और पिपरी मे राजकीय इंटर कॉलेज को सह संकलन केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज मे ही अलग से मुख्य संकलन केंद्र भी होगा. यहां अन्य केंद्रों से आने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को रखा जाएगा. सभी संकलन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से युक्त कमरे को उत्तर पुस्तिका रखने के लिए चिन्हित किया गया है, जिससे वहां की गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा सके. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयराम सिंह के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में है. केंद्रों को उत्तर पुस्तिका भेजी जा रही है. लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए कुल चार संकलन केंद्र बनाया गये है. मानक के अनुसार सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं.





