मुंबई: प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांकों ने शुक्रवार को दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ एक मजबूत रैली दिखाई थी। इस दौरान बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं 2 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे के साथ बीएसई, आईटी और बीएसई टेक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे थे। इसके अलावा, सेंसेक्स को आगे बढ़ाने में टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े शेयरों का मुख्य स्थान रहा। इसमें टेक महिंद्रा सबसे आगे रहा।
आज शेयर बाजार में सुबह 11:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 1.30% चढ़कर 60,678 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 1.25% बढ़कर 18,081 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप गेनर रहे। वहीं टाइटन कंपनी लिमिटेड एकमात्र बाजार खींचने वाला शेयर रहा।
बीएसई पर 2,402 शेयरों में तेजी और 919 शेयरों में गिरावट देखी गई। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर चढ़े और 20% के ऊपरी सर्किट में बंद हो गए। हरक्यूलिस होइस्ट्स और रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में भी भारी खरीदारी हुई। आज अपर सर्किट में फंसे पेनी स्टॉक्स की सूची नीचे दी गई है। मुनाफा कमाने के लिए आप इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
Post Views: 78