UPSTF को मिली बड़ी सफलता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 तस्कर को किया गिरफ्तार!!
STF के द्वारा पकड़े गए तस्करो के पास से 5.920 कि0ग्रा0 चरस STF ने किया बरामद जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रूपये बताई जा रही है!!
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त सिद्धार्थ कुमार व अमित कुमार,बिहार के रहने वाले है!!
STF ने दोनों अभ्युक्तो को अयोध्या लखनऊ हाईवे निकट ग्राम छत्रसाल थाना सतरिख,जनपद बाराबंकी से किया गिरफ्तार!!