देवरिया। बिजली विभाग भी लगातार अपनी व्यवस्थाओं को अपडेट कर रहा है। अब शहर के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में नगर निकायों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
जिले में ऐसे तो अब 4.72 लाख बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं, इनके यहां बिजली मीटर लगाया गया है, हर महीने इनके दरवाजे पर बिजली विभाग का कर्मचारी पहुंचता है और मीटर की रीडिंग लेकर बिजली बिल बनाता है। उपभोक्ता भी लापरवाही बरतते हैं और समय से बिजली बिल जमा नहीं करते।
जिससे कई उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये बकाया रह जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में शहर के 45 हजार उपभोक्ताओं के घर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
बिजली बिल निकाले का झंझट खत्म
स्मार्ट मीटर में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। इसमें बिजली बिल निकालने की व्यवस्था नहीं होती है। यह प्रीपेड मीटर होता है। मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होता है। पहले रिचार्ज कराने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू होती है। अगर रिचार्ज खत्म हो जाता है तो घर की बिजली भी गुल हो जाती है। इसके लगने से न तो मीटर रीडर की ड्यूटी लगानी होगी और न ही बकाया ही उपभोक्ताओं पर रहेगा। इससे उपभोक्ता के साथ बिजली विभाग को भी लाभ होगा।
जिले के सभी उपभोक्ताओं के यहां यह मीटर लगाया जाना है। लेकिन पहले चरण में शहर में यह व्यवस्था दी जाएगी। इसके बाद नगर निकाय में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर की व्यवस्था की जाएगी।
जीसी यादव, अधीक्षण अभियंता, देवरिया