शुक्रवार रात करीब 11.35 बजे जब लोग अधिकतर लोग सो चुके थे, तब भूकंप के तेज झटकों ने उन्होंने दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल में था। भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि यूपी के कई शहरों में महसूस किए गए।
काफी देर तक रहे झटके
ये झटके काफी देर तक रहे जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यूपी के नोएडा, पीलीभीत, उन्नाव, जौनपुर, बस्ती में भी भूकंप के झटके आए। लखनऊ में भूकंप के झटके आए और कुछ सेकेंड तक लगातार महसूस किए गए। इसने लोगों को दहशत में डाल दिया।
क्यों आते हैं भूकंप
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं और ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से इन प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब दबाव ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजने लगती है। इसी क्रिया के बाद भूकंप आता है। रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं। 4.5 तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।